प्रोस्टेट कैंसर के कारण लक्षण और इलाज | Prostate Cancer in Hindi
जीवनशैली में बदलाव होने के कारण प्रोस्टेट कैंसर के मरीज बढ़ रहे है. प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों को होता है. प्रोस्टेट कैंसर का शुरू में पता चल जाये तो इसका इलाज आसानी से हो सकता है. प्रोस्टेट एक ग्रंथि है यह पेशाब की नली के ऊपरी भाग के चारों तरफ होती है. इसका काम द्रव्य बनाना है, जिसमें शुक्राणु (Sperm) होते हैं.
शर्म के कारण लोग इस विषय के ऊपर बात नहीं करते. दिनचर्या और खानपान में सुधार करके इस बीमारी से बचा जा सकता है. 60 वर्ष की आयु के बाद Prostate Cancer होने की सम्भावना ज्यादा होती है.
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
पेशाब करते समय जलन का होना
कूल्हों, जांघों और कमर में लगातार दर्द होना
रात के समय पेशाब करने में दिक्कत होना
वीर्य या पेशाब में खून आना
पेशाब का रुक-रुक कर आना
सामान्य अवस्था की तुलना में ज्यादा पेशाब आना
पेशाब करते समय दिक्कत होना
यह भी पढ़ें : स्किन कैंसर के लक्षण और बचाव
प्रोस्टेट कैंसर के कारण
प्रोस्टेट कैंसर होने के कई कारण हो सकते है जैसे
आनुवंशिकी के कारण प्रोस्टेट कैंसर
प्रोस्टेट कैंसर आनुवंशिक भी होता है. यदि घर में किसी को भी प्रोस्टेट कैंसर होता है तो बच्चों में इसके होने की सम्भावना बढ़ जाती है.
धूम्रपान के कारण प्रोस्टेट कैंसर
धूम्रपान हमारी सेहत के लिए वैसे ही अच्छा नही है इससे फेफड़ों और मुंह का कैंसर तो होता ही है साथ-साथ ये प्रोस्टेट कैंसर को भी बढ़ावा देता है.
यह भी पढ़ें : सिगरेट की लत से छुटकारा पाने के आसान तरीके
खानपान के कारण प्रोस्टेट कैंसर
खानपान भी प्रोस्टेट कैंसर का मुख्य कारण है. ज्यादा वसायुक्त मांस खाने से भी प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है.
यह भी पढ़ें : स्वस्थ रहने के लिए करें इन हेल्दी फूड का सेवन
वृद्धावस्था के कारण प्रोस्टेट कैंसर
बढ़ती उम्र के साथ-साथ प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा बढ़ने लगता है. इसके ज्यादातर मरीजों की उम्र 60 से ज्यादा होती है.
प्रोस्टेट कैंसर का इलाज
अगर प्रोस्टेट कैंसर का पता Stage 1 या Stage 2 में लग जाये तो इसका इलाज Radical Prostatectomy नामक Operation से होता है. लेकिन अगर प्रोस्टेट कैंसर का पता Stage 3 या Stage 4 में लगता है तो इसका इलाज Hormonal therapy के द्वारा होता है.
प्रोस्टेट कैंसर का घरेलू इलाज
नीचे बताए गए घरेलू नुस्खों की मदद से आप कुछ हद तक कैंसर का इलाज कर सकते है.
ग्रीन टी प्रोस्टेट कैंसर का इलाज
ग्रीन टी का इस्तेमाल ज्यादातर लोगों द्वारा वजन कम करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी ग्रीन टी हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद है. इसका सेवन करने से सिरदर्द तथा ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत मिलती है. ग्रीन टी में बहुत से गुण पाये जाते है जो कि प्रोस्टेट कैंसर के उपचार में मददगार है.
यह भी पढ़ें : ग्रीन टी के गजब के फायदे
अदरक प्रोस्टेट कैंसर का घरेलू इलाज
अदरक का इस्तेमाल हर घर में होता है. सर्दियों में अदरक का सेवन करने से खासी-जुकाम जैसी परेशानियों से बचने में मदद मिलती है. अदरक में Antiflamateri, Antioxidant and Antiproliferative गुण होते है जिससे प्रोस्टेट कैंसर को बढ़ावा देने वाले सेल्स खत्म हो जाते है.
यह भी पढ़ें : अदरक के फायदे
टमाटर प्रोस्टेट कैंसर का घरेलू उपचार
टमाटर में लाइकोपीन, पोटेशियम, विटामिन अच्छी मात्रा में मौजूद होता है. जो स्वस्थ्य के लिए फायदेमंद है. साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मददगार है. प्रोस्टेट कैंसर के उपचार के लिए टमाटर का सेवन सलाद के रूप में करे. चाहे तो आप इसे कच्चा भी खा सकते है और चटनी या केचप के रूप में भी इसे खा सकते है.
एलोवेरा प्रोस्टेट कैंसर में फायदेमंद
एलोवेरा एक औषधि है. जिसका हम सदियों से इस्तेमाल करते आ रहे है. इसकी मदद से हमें कई बीमारियों से बचने में मदद मिलती है. एलोवेरा को प्रोस्टेट कैंसर के लिए फायदेमंद माना जाता है. जिनको प्रोस्टेट कैंसर की शिकायत है उनके लिए इसका सेवन करना फायदेमंद है. इसमें मौजूद गुण कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में मदद करते है.
लहसुन करे प्रोस्टेट कैंसर से बचाव
लहसुन खाने से हाई बीपी तथा कब्ज से राहत मिलती है. लहसुन का प्रयोग करने से कैंसर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है. इसमें बहुत से गुण होते है जिनकी मदद से कैंसर से बचाव होता है.
यह भी पढ़ें : लहसुन खाने के फायदे
तरबूज का सेवन प्रोस्टेट कैंसर में फायदेमंद
प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के लिए तरबूज का सेवन करना फायदेमंद है. तरबूज में मौजूद लाइकोपिन कैंसर से बचाने में मददगार है. साथ ही ये हृदय संबंधी बीमारियों को रोकने में भी मददगार है.
यह भी पढ़ें : तरबूज खाने के फायदे
ब्रोकोली करे प्रोस्टेट कैंसर से बचाव
ब्रोकली में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए, सी आदि जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाये जाते है. इसका सेवन करने से कैंसर होने की आशंका भी कम हो जाती है. इसमें पाये जाने वाले फाइटोकेमिकल कैंसर से बचाने में मदद करते है. प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के लिए ब्रोकली का सेवन करना फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें : ब्रोकली खाने के फायदे और नुकसान
सोयाबीन प्रोस्टेट कैंसर से बचाए
सोयाबीन भी प्रोस्टेट कैंसर के लिए फायदेमंद होता है. प्रोस्टेट कैंसर के रोगियों के लिए इसका सेवन करना फायदेमंद है.
ज्यादातर लोग इस बीमारी का जिक्र करने में शर्म महसूस करते है अगर आपको इसकी जरा भी आशंका हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करे. शुरुआत में ही इसका इलाज करके इसको और बढ़ने से रोका जा सकता है. साथ ही ज्यादा चर्बी वाले मांस का सेवन न करे और न ही धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन करे.
Post Comment