कोरोना वायरस के कारण लक्षण और बचाव | Coronavirus (Covid-19) in Hindi

कोरोना वायरस के कारण लक्षण और बचाव | Coronavirus (Covid-19) in Hindi

कोरोना वायरस (कोविड-19) बहुत से देशों में फैल चुका है और इसके कारण कई लोगो की जान भी जा चुकी है. कोरोना वायरस से बचने के लिए आपको नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए. जब कोई व्यक्ति जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो छींकता या खांसता है तो उसके थूक के बारीक कण हवा में फैलते है, इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु मौजूद होते है. अगर आप संक्रमित व्यक्ति के पास जाते है तो यह विषाणु युक्त कण सांस के जरिये आपकी बॉडी में जा सकते है. नीचे हमने कोरोना वायरस क्या है, कोरोना वायरस के लक्षण क्या है और कोरोना वायरस से बचाव कैसे करे के बारे में बताया है.

Coronavirus-Covid-19-in-Hindi कोरोना वायरस के कारण लक्षण और बचाव | Coronavirus (Covid-19) in Hindi

कोरोना वायरस क्या है

कोरोना वायरस संक्रमण एक विषाणु जनित रोग है. चीन में कोरोना वायरस के मरीजों से संक्रमण फैल रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के छींकने, खांसने, या संक्रमिक व्यक्ति के नजदीक आने से फैलता है.

यह भी पढ़ें : क्या है इबोला – कारण, लक्षण और बचाव

कोरोना वायरस के लक्षण

बुखार, सूखी खांसी, थकान कोरोना के आम लक्षण है. कुछ लोगो में नाक बहना, गले में खराश, नाक जाम होना हो सकता है. बॉडी में पहुंचने के बाद यह वायरस फेफड़ों में संक्रमण करता है, जिस वजह से सबसे पहले बुखार फिर सूखी खांसी होती है. बाद में सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. इसके लक्षण दिखने में लगभग 5 दिन का समय लगता है. परन्तु वैज्ञानिकों का कहना है की कुछ लोगो मे इसके लक्षण काफी बाद में भी दिख सकते है. वायरस के बॉडी में पहुंचने और लक्षण दिखने के बीच 14 दिनों तक का समय हो सकता है. लेकिन कुछ शोधकर्ता मानते हैं कि ये समय 24 दिनों तक का भी हो सकता है.

कोरोना वायरस से बचाव

  • कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करे.
  • पौष्टिक आहार का सेवन करें.
  • खाना-खाने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं.
  • भीड वाली जगहों पर जाने से बचें.
  • खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढके.
  • नाक, कान या मुंह को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं .

Post Comment

You May Have Missed