चेहरे के बाल हटाने के 5 घरेलू उपाय | Chehre Ke Baal Hatane Ke Gharelu Upay
हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है, लेकिन चेहरे पर अनचाहे बालो की वजह से खूबसूरती कम लगने लगती है. हर लड़की अनचाहे बालो से छुटकारा पाना चाहती है और इसके लिए वो थ्रेडिंग, ब्लीच, क्रीम या अन्य तरीको की मदद लेती है. हालांकि, इससे बाल तो साफ होते हैं, परन्तु बहुत बार ये तरीके दर्द भी पहुंचाते हैं. इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे चेहरे के अनचाहे बालों को कैसे हटाएं.

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय
नीचे हमने कुछ तरीक़े बताए है जिनकी मदद से चेहरे के बालों को हटाया जा सकता है. परन्तु यह स्थाई रूप से चेहरे के बाल हटाने के उपाय नहीं हैं. वहीं इनमें कुछ तरीक़े ऐसे भी हैं, जिन्हें आमतौर पर चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, परन्तु उनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें : गर्मियों के लिए 6 फेस पैक
शहद और अखरोट से चेहरे के बाल हटाने के उपाय
एक कटोरी में 1 चम्मच अखरोट के छिलके का पाउडर और 1 चम्मच शहद को मिला लें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले और पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें. पंद्रह मिनट बाद उंगलियों को गीला करके फेस पर सर्कुलर मोशन में घुमाकर मालिश करें. फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें : सर्दियों के लिए होममेड फेस पैक
केला और ओटमील चेहरे के बाल हटाने के घरेलू नुस्खे
अनचाहे बालों को हटाने के लिए 2 चम्मच दलिया और 1 मसले हुए केले को मिलाकर मिश्रण बना ले. फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा ले. अब इससे 10 से 15 मिनट के लिए मसाज करें. मालिश करने के बाद ठंडे पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें : संतरे का फेस पैक लगाने के फायदे और तरीके
पपीता और एलोवेरा चेहरे से बाल हटाने के उपाय
चेहरे से बालों को हटाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच पपीता का गूदा, आधा चम्मच हल्दी, 3 चम्मच एलोवेरा जेल को मिला लें. फिर इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगा ले और 10-15 मिनट सूखने दें. पेस्ट के सूख जाने के बाद बालों के उगने की उल्टी दिशा में इसे रगड़कर निकाल ले. फिर जरा सा एलोवेरा जेल लगाकर दस मिनट के छोड़ दें. फिर फेस को ठंडे पानी से धो ले.
यह भी पढ़ें : इन 11 तरीकों से कम करें चेहरे की चर्बी
पपीता और हल्दी घर पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच कच्चे पपीते का पेस्ट और आधा चम्मच हल्दी पाउडर. सबसे पहले कच्चे पपीते को छील ले और उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दें. उसके बाद टुकड़ों को अच्छे से पीस लें और पेस्ट बनाये. अब पपीते के पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाये. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर बालों वाली जगह पर लगाएं. अब 10 मिनट के लिए मालिश करें. फिर पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें : पिम्पल्स के दाग से छुटकारा पाने के 10 उपाय
शक्कर और नींबू से चेहरे के बाल हटाने का तरीका
अनचाहे बालों को हटाने के लिए 2 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच चीनी और थोड़े पानी को मिला लें. उसके बाद इस पेस्ट को गर्म करें. अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें और अनचाहे बालों पर लगा ले. अब इसे 15 मिनट के लिए सूखने दें. अब इसे गुनगुने पानी की मदद से हलके-हलके रगड़कर धो लें.
Post Comment